मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में भारी मात्रा में गांजा बरामद (Huge Amount of Ganja Recovered in East Champaran) हुआ है. डुमरियाघाट पुलिस ने बोलेरो से 180 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा लदे एक बोलेरो को पकड़ा. जबकि दूसरा तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बोलेरो से 15 किलो के गांजे का कुल 12 पैकेट बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद में टैंकर से पांच करोड़ का गांजा बरामद, तस्कर फरार
180 किलो गांजा बरामद:मिली जानकारी के अनुसार, बरामद गांजा का कुल वजन 180 किलो है. जिसकी कीमत लाखों रुपये बतायी जा रही है. गिरफ्तार तस्कर जिला के मुफस्सिल थाना स्थित बैरिया गांव का रहने वाला उपेंद्र कुमार साह है. जबकि फरार तस्कर कल्याणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला आमोद राय है. पूछताछ में तस्कर उपेंद्र ने बताया कि नेपाल का रहने वाला रमेश दाई एक बोलेरो गांजा लेकर रामगढ़वा आया था. जहां से गांजा लोडिंग करके वह लेकर आ रहे थे.