बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने से नाराज गांधीवादियों ने किया मौन सत्याग्रह - Gandhi statue damaged

गांधी के आदमकद प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा विखंडित किए जाने से नाराज गांधीवादियों ने चरखा पार्क के पास मौन सत्याग्रह (Gandhians held silent protest at Motihari) किया. जिसमें गांधीवादी विचार को मनाने वाले कई लोग शामिल हुए. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

मोतिहारी में मौन सत्याग्रह
मोतिहारी में मौन सत्याग्रह

By

Published : Feb 15, 2022, 6:35 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के चरखा पार्क के पीछे नवनिर्मित पार्क में स्थापित महात्मा गांधी के आदमकद प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा विखंडित किए जाने (Gandhi statue damaged) से नाराज गांधीवादियों ने मौन सत्याग्रह किया. लोक समिति के बैनर तले गांधीवादी लोगों ने चारखा पार्क में राय सुंदर देव शर्मा के नेतृत्व में मौन सत्याग्रह में हिस्सा लिया. सत्याग्रही प्रतिमा विखंडित करने वाले असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग (protester demanded to arrest culprit) कर रहे थे.

यह भी पढ़ें:तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना महात्मा गांधी की जीत: पूर्व कृषि मंत्री

मौन सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे राय सुंदर देव शर्मा ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़े जाने की घटना की निंदा करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग पुलिस प्रशासन से की. साथ हीं गांधी के विखंडित मूर्ति के गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते हुए उसकी जांच की भी मांग की है. बता दें कि बीते रविवार को देर रात महात्मा गांधी की कर्मभूमि मोतिहारी में गांधी के आदमकद मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने तोड़कर फेंक दिया था.

जिला मुख्यालय में बने चारखा पार्क में स्थापित गांधी के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया था. वहीं गांधीवादियों ने भी घटना को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.

घटनास्थल पर डीएम और एसपी समेत तमाम अधिकारी चरखा पार्क पहुंचे थे. अधिकारियों ने नगर थानाध्यक्ष को जल्द सेल जल्द मूर्ति क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. क्षतिग्रस्त मूर्ति पुलिस के कस्टडी में है. इसी घटना से नाराज गाधीवादियों ने चरखा पार्क के पास मौन सत्याग्रह किया है.

यह भी पढ़ें:पटना में कांग्रेस का 'मौन व्रत' प्रदर्शन, लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details