बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: कोरोना संक्रमित और सामान्य शवों का सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, श्मशान घाट चिन्हित - Funeral with respect to Corona-infected dead bodies in Motihari

कोरोना संक्रमित और सामान्य शवों का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने के लिए जिले में 27 श्मशान घाटों को चिन्हित किया गया है. यहां चौकीदार की नियुक्ति की गई है. साथ ही सभी अंचलाधिकारियों और संबंधित थाना प्रभारियों को क्षेत्र के श्मशान घाटों का भ्रमण करने और अंतिम संस्कार की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है.

funeral will be done with respect to corona infected and common dead bodies in motiharifuneral will be done with respect to corona infected and common dead bodies in motihari
funeral will be done with respect to corona infected and common dead bodies in motihari

By

Published : May 21, 2021, 9:08 PM IST

मोतिहारी:जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित और सामान्य बिमारी से मरने वाले मरीजों के शव का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का निर्देश दिया है. इसके लिए जिले में श्मशान घाटों को चिन्हित कर लिया गया है. यहां चौकीदार की निगरानी में शवों का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. इसको लेकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सभी एसडीओ, बीडीओ और अंचलाधिकारियों समेत संबंधित थाना प्रभारियों को दिशा- निर्देश जारी किया है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में अब प्रशासनिक निगरानी में होगा कोरोना पॉजिटिव और सामान्य शवों का अंतिम संस्कार

27 श्मशान घाट चिन्हित
जिले के सभी 27 अंचलों में एक-एक श्मशान घाटचिन्हित किए गए हैं. यहां कोरोना संक्रमित और सामान्य शवों का दाह संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा. वहीं, डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि शवों का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके लिए श्मशान घाटों पर 24×7 चौकीदार की प्रतिनियुक्ति रहेगी.

गतिविधियों पर नजर बनाए रखने का निर्देश
इसके अलावा डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सभी अंचलाधिकारियों और संबंधित थाना प्रभारियों को क्षेत्र के श्मशान घाटों का भ्रमण करने और अंतिम संस्कार की निगरानी करने का निर्देश दिया है. वहीं डीएम ने सभी एसडीओ को सभी गतिविधियों पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है. ताकि किसी तरह की शिकायत नहीं मिले.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details