मोतिहारी:बक्सर सहित अन्य जिलों के गंगा नदी में तैरते मिले शव को लेकर सरकार पर लापरवाही और कोरोना से मरने वाले लोगों के शव का अंतिम संस्कार नहीं करवा पाने का आरोप लगाया जा रहा था. हालांकि अब इस मामले को लेकर पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन सतर्क है. प्रशासन ने कोरोना संक्रमित शवऔर सामान्य शव का अंतिम संस्कार सम्मान के साथ करवाने का निर्देश दिया है. इसके लिए श्मशान घाटों पर निगरानी रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें- गंगा में लाशों का अंबार मामलाः गजेंद्र सिंह शेखावत ने नीतीश, योगी आदित्यनाथ से संज्ञान लेने को कहा
इस मामले को लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सभी एसडीओ और डीएसपी को कई टास्क सौंपे हैं. इसमें कहा गया है कि कोरोना संक्रमित शव और सामान्य शवों का अंतिम संस्कारकरवाने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली जानी चाहिए. शवों का अंतिम संस्कार सम्मान पूर्वक करवाने के लिए सभी श्मशान घाटों पर 24x7 निगरानी रखी जाए.
पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश
इसके साथ ही डीएम ने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के सभी श्मशान घाटों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. ताकि श्मशान घाटों पर शवों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार कराया जा सके. साथ ही डीएम ने आदेश दिया कि असुरक्षित रूप से दफन या आंशिक रूप से जली हुई लाशों का भी सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया जाए.
श्मसान घाटों पर निगरानी के लिए गश्ती करने का निर्देश
जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे सभी सरकारी और निजी अस्पतालों से समन्वय स्थापित करने का भी निर्देश डीएम ने दिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए. जिले के सभी श्मशान घाटों पर निगरानी के साथ ही अंतिम संस्कार स्थल और नदी घाटों पर निगरानी रखने के लिए गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की जाए. वहीं, डीएम ने शवों का सम्मानजनक अंतिम संस्कार किए जाने के संबंध में जनता के बीच जागरुकता फैलाने का निर्देश अधिकारियों को दिया.