बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी केस: मृतक लड़की के मकान में FSL टीम ने की जांच, सबूत किए इकट्ठा

पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में नेपाली लड़की से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के बाद शव जलाने की घटना की जांच करने दोबारा फॉरेंसिक टीम पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने उस कमरे की जांच की, जहां उसकी हत्या हुई थी.

पूर्वी चंपारण
पूर्वी चंपारण

By

Published : Feb 10, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 5:20 PM IST

पूर्वीचंपारण:जिले के मोतिहारी के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग नेपाली लड़की से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव जलाने की जांच करने बुधवार को दोबारा फॉरेंसिक टीम पहुंची. घटना की सूक्ष्मता से जांच करने पटना से एफएसएल की चार सदस्यीय टीम कुंडवाचैनपुर पहुंची. जहां से टीम ने सबूत इकट्ठा किए.

FSL टीम ने की जांच

ये भी पढ़ें-दुष्कर्म के बाद पीड़िता को जलाने की वारदात जघन्य: SP

एफएसएल टीम ने सबूत किए इकट्ठा
पटना से आई एफएसएल की टीम पहले उस मकान में पहुंची, जिस मकान में लड़की और उसके माता-पिता किराये के मकान में रहते थे. उसी मकान में लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की बात बताई जा रही है.

FSL टीम ने सबूत किए इकट्ठा

इसी मकान में लड़की की हत्या करने का भी आरोप मृतक लड़की के पिता ने लगाया है. फॉरेंसिक टीम के साथ इंस्पेक्टर और स्थानीय कुंडवाचैनपुर थाने की पुलिस भी थी.

देखें रिपोर्ट

वारदात के 13 दिनों बाद एफआईआर
बता दें कि कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में विगत 21 जनवरी को नेपाल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई. स्थानीय थानाध्यक्ष संजीव रंजन की मिलीभगत से मृतक सड़की के शव को बिना एफआईआर और पोस्टमॉर्टम के जला दिया गया.

मृतक लड़की के मकान में FSL टीम

इस मामले में मृतका के पिता ने घटना के 13 दिनों बाद एफआईआर के लिए आवेदन देकर 11 लोगों को आरोपित किया. आरोपितों में से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है. घटना को लेकर जिला पुलिस के अलावा सीआईडी भी जांच कर रही है.

Last Updated : Feb 10, 2021, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details