मोतिहारी:कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण जिले में फलों का व्यापार काफी प्रभावित हुआ है. रमजान के महीने में भी फलों का व्यवसाय काफी फीका है. लोग खरीदारी भी सीमित कर रहे हैं. केवल रोजेदार अपने इफ्तार के लिए जरुरत के हिसाब से फल खरीद रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के कारण वैवाहिक और अन्य मांगलिक कार्य बंद होने के कारण फल व्यापारियों की परेशानी काफी बढ़ गई है.
फल विक्रेता उमेश कुमार ने बताया कि रमजान और शादी ब्याह का सीजन होने के बावजूद लॉकडाउन के कारण बिक्री नहीं हो पा रही है. लोग अपने घरों से खरीदारी करने नहीं निकल रहे हैं. इस कारण बड़ी मात्रा में फल सड़ रहा है.
मोतिहारी: लॉकडाउन से फल व्यवसाय पर पड़ा असर, रमजान के महीने में भी दुकानदारी फीकी - मोतिहारी
फल विक्रेता उमेश कुमार ने बताया कि रमजान और शादी ब्याह का सीजन होने के बावजूद लॉकडाउन के कारण बिक्री नहीं हो पा रही है.
motihari
लॉकडाउन में नहीं बिक रहे फल
दरअसल, मार्च से लेकर मई तक फलों की कीमत में काफी उछाल रहता है. लेकिन लॉकडाउन के कारण फलों की बिक्री नहीं हो पा रही है. वहीं गोदामों से निकले फल जल्दी सड़ जाते हैं. इस कारण व्यापारी फलों को औने-पौने भाव में बेच रहे हैं.