बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Fire in Motihari: मोतिहारी के चार मुर्गी फार्म में लगी आग, 800 मुर्गियों की झुलसकर मौत - मोतिहारी में अगलगी

बिहार के मोतिहारी में चार मुर्गी फार्म में आग (Poultry Farm Caught Fire in Motihari) लगने से लगभग 800 मुर्गियां जलकर राख हो गई है. मुर्गी फार्म में आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में मुर्गी फार्म में अगलगी
मोतिहारी में मुर्गी फार्म में अगलगी

By

Published : Jan 18, 2023, 7:04 AM IST

Updated : Jan 18, 2023, 1:17 PM IST

मोतिहारी में मुर्गी फार्म में भीषण आग

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में अगलगी(Fire in Motihari) की घटना में चार मुर्गी फार्म जलकर राख हो गए हैं. मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है जहां मंगलवार रात अचानक आग लग गई जिसमें लगभग 800 मुर्गियों के अलावा लाखों की संपत्ति जल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग को फैलने से रोका गया. फिलहाल आगलगी में हुए नुकसान का आकलन नहीं हो सका है और आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है. घटना बखरी और कल्याणपुर पंचायत के सीमा पर स्थित बबुआवन गांव की है.

पढ़ें-मोतिहारी में अगलगी, दस घरों में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर हुए राख

800 मुर्गी के बच्चे जलकर राख: आगलगी में जले एक मुर्गी फार्म के संचालक असेसर पासवान ने बताया कि हम मुर्गी फार्म से अपने घर खाना खाने आए थे. तभी अचानक आग का लपटें दिखाई देने लगी. जिसे देख हम सभी दौड़ते हुए वहां पहुंच गए. तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी और शोर मचाना शुरु किया जिसे सुनकर गांव के लोग वहां पहुंचे और फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में करीब 800 मुर्गी के बच्चे के अलावा मुर्गी का दाना और कई सौ मुर्गियां जल गई है.

"हम मुर्गी फार्म से अपने घर खाना खाने आए थे. तभी अचानक आग का लपटें दिखाई देने लगी. जिसे देख हम सभी दौड़ते हुए वहां पहुंच गए. तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी और शोर मचाना शुरु किया जिसे सुनकर गांव के लोग वहां पहुंचे और फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. करीब 800 मुर्गी के बच्चे के अलावा मुर्गी का दाना और कई सौ मुर्गियां जल गई है."-असेसर पासवान, मुर्गी फार्म संचालक

4 लाख की संपत्ति का नुकसान:आगलगी की घटना में असेसर पासवान के अलावा संगम पासवान, लालबाबू पासवान और रवि रंजन पासवान के 4 मुर्गी फार्म जलकर राख हो गए हैं. वहीं इस पूरी घटना में लगभग चार लाख की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने बताया कि मुर्गी फॉर्म में आग लगने की जानकारी मिली है. हल्का कर्मचारी को अगलगी की घटना की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. हल्का कर्मचारी के रिपोर्ट आने के बाद आपदा विभाग से अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा.

"मुर्गी फॉर्म में आग लगने की जानकारी मिली है. हल्का कर्मचारी को अगलगी की घटना की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. हल्का कर्मचारी के रिपोर्ट आने के बाद आपदा विभाग से अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा."-विजय कुमार राय, अंचलाधिकारी

Last Updated : Jan 18, 2023, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details