बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: जमीन विवाद में दबंगों ने की मारपीट, चार लोग जख्मी - कल्याणपुर पंचायत में दो गुटों में मारपीट

मोतिहारी के कल्याणपुर पंचायत में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक परिवार के लोगों के साथ मारपीट की. इस घटना में महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए.

जमीन विवाद
जमीन विवाद

By

Published : May 12, 2021, 5:07 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित कल्याणपुर पंचायत में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक परिवार के लोगों के साथ मारपीट की. इस घटना में महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए. गांव के वार्ड नंबर सात के अवधेश कुमार मिश्रा के घर में घुसकर उनके परिवार के लोगों को पंचायत के पैक्स अध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ लाठी फट्ठा से मारा पीटा. घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने थाना में आवेदन दिया है.

घायल

यह भी पढ़ें:मोतिहारी: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, दो पिस्तौल से हो रही फायरिंग

पैक्स अध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ हमला बोला
पीड़ित अवधेश कुमार मिश्रा ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि उनके दरवाजे के बगल के खेत में रखे शीशम की लकड़ी को ट्रैक्टर पर पैक्स अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ लोड कर रहे थे. जबरन शीशम की लकड़ी को लोड करने से मना करने पर पैक्स अध्यक्ष उस जमीन और लकड़ी को अपना बताकर मारपीट करने लगे. उसके बाद पैक्स अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ अवधेश मिश्रा के घर में लाठी फट्ठा लेकर घुसे और बच्चा, महिला समेत उनके वृद्ध पिता के साथ भी मारपीट की.

पीड़ित परिवार ने थाना में दिया आवेदन
मारपीट में घायल अवधेश कुमार मिश्रा और उनकी पत्नी समेत अन्य जख्मियों का इलाज पीएचसी में चल रहा है. घटना को लेकर अवधेश मिश्रा के आवेदन पर कल्याणपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. थानाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जल्द हीं आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details