बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: वज्रपात से 4 लोगों की मौत, घर में पसरा मातम - Thunderclap

आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में कुछ लोग घायल भी हो गए हैं. जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

मृतक

By

Published : Jul 25, 2019, 6:23 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में आकाशीय बिजली ने चार लोगों की जान ले ली. वज्रपात से मौत हुए चारों लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना के रामसिंह छतौनी पंचायत स्थित पटपरिया गांव में घर पर आकाशीय बिजली गिरी. जिसमें मराछो देवी और उनकी पोती निभा कुमारी की मौत हो गई. वहीं, दो लोगों के खेत में काम करने के दौरान उनपर बिजली गिरी. इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है.

पेश है रिपोर्ट

परिजनों का बयान
मृतक के परिजनों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में कुछ लोग घायल भी हो गए हैं. जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि गर में सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details