मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण में कालाजार के 4 नए मरीज (4 New Patients of Kala Azar in East Champaran) मिले हैं. हरसिद्धि प्रखंड स्थित जग्गा पाकड़ गांव में एक साथ चार मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में लगातार कैंप कर रही है. वहीं, आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर सर्वे का काम चल रहा है. गांव में डीडीटी का भी छिड़काव किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: इस साल कालाजार से मुक्त हो जाएगा बिहार, स्वास्थ्य विभाग कर रहा है अच्छा काम: मंगल पांडेय
मोतिहारी में कालाजार:बताया जाता है कि जग्गा पाकड़ गांव में चार लोगों को पिछले कई दिनों से बुखार लग रहा था. जांच करने पर उनमें कालाजार के लक्षण पाए गए. तत्काल चारों मरीजों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों के अनुसार इलाज के लिए भर्ती चारों मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. हरसिद्धि प्रखंड के कालाजार टेक्निकल सुपरवाइजर ओंकार कुमार ने बताया कि जग्गा पाकड़ में चार कालाजार के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और डोर-टू-डोर सर्वे के साथ ही संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है. उनके अनुसार बुधवार को नौ लोगों की जांच हुई. सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है.