गोरखपुर/मोतिहारी :जनपद के छावनी थाना क्षेत्र में 26 व 28 अक्टूबर को हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूटपाट करने वाले गैंग के 4 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने गाड़ी में लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट की थी. गिरफ्तार किए गए लूट के आरोपियों के नाम जय महतो, मिथिलेश कुमार, सोनू कुमार और शत्रुघन साहनी हैं. ये सभी बिहार के मोतिहारी के रहने वाले हैं. यह जानकारी एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
ये भी पढ़ें - मोतिहारी में एक करोड़ की ज्वेलरी लूट मामले में मां और बहन के साथ बदमाश गिरफ्तार
ये है मामला :एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि कैंट, खोराबार, एसओजी व सर्विलांस की पुलिस टीमों की संयुक्त अभियान के बाद 4 लुटेरों को सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया गया है. लुटेरों के पास से 4 लाख 8 हजार रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई 2 कार भी बरामद की है. लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के 2 लुटेरे दीपक कुमार व सोनू साहनी अभी फरार हैं. ये दोनों गोरखपुर के रहने वाले हैं. पुलिस फरार लुटेरों की तलाश कर रही है.
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर व एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्रोई ने बताया कि 26 अक्टूबर की सुबह कुशीनगर के अरविंद कुमार को कार सवारों ने लिफ्ट देने के बहाने कार में बिठाया था. उसके बाद लुटेरों ने अरविंद से 8 हजार रुपये छीन लिए. अरविंद की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी बीच 28 अक्टूबर की सुबह छावनी स्टेशन के पास से गल्ला व्यापारी रामाकांत जायसवाल से शातिरों ने 6 लाख 54 हजार रुपये लूट लिए और मारपीट कर व्यापारी को छोड़ दिया.
पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस दोनों घटनाओं की छानबीन कर रही थी. इसी क्रम में सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. लूटपाट करने वाले गैंग का सरगना विजय महतो हैं. विजय महतो बिहार के मोतिहारी का रहने वाला है. इस गैंग के सदस्य कुशीनगर, महराजगंज, गोरखपुर आदि जगहों पर लूटपाट कर चुके हैं. ये सभी लिफ्ट देने के बहाने लोगों को कार में बिठाकर ले जाते थे, इसके बाद रास्ते में लूट लेते थे.