मोतिहारी: जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण के दौरान खोदे गये मौत के गड्ढे ने गांव की चार सहेलियों की जान ले ली. जहां घास काटकर लौटते वक्त चार सहेलियों की पानी से भरे गड्ढे में डूबकर मौत हो गई. सड़क के पास खड़ी बच्ची के शोर मचाने पर लोगों को घटना की जानकारी मिली. मृत बच्चियों में एक ही परिवार की तीन बहनें शामिल हैं. वहीं, घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. इलाके के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मोतिहारी: पानी से भरे गड्ढे में डूबकर चार सहेलियों की मौत - चार सहेलियों की पानी से भरे गड्ढे में डूबकर मौत
घास काटकर लौटते वक्त एक बच्ची सड़क किनारे बने पानी से भरे गड्ढे में डूबने लगी. वहीं, उसे बचाने के दौरान एक-एक कर चारों सहेलियों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई.
एक-एक कर चारों डूबीं
मठलोहियार गांव के ललन राम की बेटी पूजा (14), आरती (10) अपनी सहेली प्रीतम कुमारी (13) और आरती कुमारी (13) के साथ गांव के सरेह में घास काटने के लिए गई थीं. घास काटकर लौटते वक्त एक बच्ची सड़क किनारे बने पानी से भरे गड्ढे में डूबने लगी. उसे बचाने के दौरान एक-एक कर चारों सहेलियों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. सड़क के पास खड़ी एक बच्ची के शोर मचाने पर गांव के लोग भागते हुए पहुंचे लेकिन तब तक चारों बच्चियों की सांसे थम चुकी थी.
मुआवजे का आश्वासन
घटना की सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी ने मृत बच्चियों के परिजनों को सरकार से मुआवजा दिलाने का आश्ववासन दिया है. वहीं, घटना के बाद से मृत बच्चियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते गड्ढा बंद कर दिया गया होता तो चारों लड़कियां जिदा होतीं.