बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: घोंघा चुनने गई 4 बच्चियों की नदी में डूबने से मौत, परिजनों में मातम का माहौल - rainy river

हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठलोहियार मकरी टोला में 4 बच्चियों की डूबने से मौत हो गई है. चारों बच्चियां बरसाती नदी में घोंघा चुनने के लिए गई थीं.

मोतिहारी

By

Published : Aug 18, 2019, 3:30 PM IST

मोतिहारी: जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठलोहियार मकरी टोला में चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गई है. चारों बच्चियां बरसाती नदी में घोंघा चुनने के लिए गई थी. इसी क्रम में डूबने से उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने चारों शव को पानी से बाहर निकाला. वहीं, इस घटना से मृतक के परिजनों में मातम का महौल है.

  • हरसिद्धि थाना क्षेत्र में चार बच्चियों की डूबने से मौत
  • मृतक बच्चियां बरसाती नदी में डूबीं
  • सभी बच्चियां गई थीं घोंघा चुनने
  • ग्रामीणों ने मृत बच्चियों के शव को पानी से बाहर निकाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details