मोतिहारी: आकाशीय बिजली ने जिले में जमकर कहर बरपाया है. विभिन्न प्रखंड में वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, मौसम विभाग ने भारी बारिश और वज्रपात को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया था. बता दें कि जिले के पताही, बंजरिया, बनकटवा और आदापुर प्रखंड में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है.
मोतिहारी में वज्रपात से चार लोगों की मौत, गांव में मातम
जिले के बंजरिया प्रखंड के अजगरवा गांव में धान का बिचड़ा उखाड़ रहे सुरेश सहनी आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. जबकि उनके साथ घटनास्थल पर मौजूद चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दूसरी घटना पताही प्रखंड के परसौनी कपूर गांव में वज्रपात से शौच के लिए सरेह की तरफ निकली अनीता देवी की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार जिले के बंजरिया प्रखंड के अजगरवा गांव में धान का बिचड़ा उखाड़ रहे सुरेश सहनी आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. जबकि उनके साथ घटनास्थल पर मौजूद चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दूसरी घटना पताही प्रखंड के परसौनी कपूर गांव में वज्रपात से शौच के लिए सरेह की तरफ निकली अनीता देवी की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक अनीता देवी के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
चार प्रखंडों में वज्रपात का कहर
तीसरी घटना बनकटवा के कोदरकट में घटी है. जहां खेतों में काम कर रहे गौरीशंकर सिंह की मौत आकाशीय बिजली के चपेट में आने से हो गई. वहीं, चौथी घटना आदापुर के कटगेनवा में हुई. यहां भी खेतों में काम कर रहे मनोज यादव की मौके पर ही वज्रपात से मौत हो गई. जिले के चार प्रखंडों में वज्रपात से हुए मौत के बाद पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, आपदा विभाग के अनुसार मृतकों के परिजन को आपदा राहत कोष से अनुग्रह राशी दी जाएगी.