बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यूपी में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक फरार

प्रदेश के हाथरस जिले में हाथरस जंक्शन कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में फर्जी बीमा कराने के नाम पर रुपये ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गुजरात के रहने वाले एक शख्स की तलाश है.

Breaking News

By

Published : Jan 8, 2021, 8:12 AM IST

हाथरस/पूर्वी चंपारण: यूपी के हाथरस जिले में हाथरस जंक्शन कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में फर्जी बीमा कराने के नाम रुपये ऐंठने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल फोन, एक लैपटाप, 4 एटीएम कार्ड, 12 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, 2 डीएल और 3150 रुपये बरामद किए हैं. इसमें से एक आरोपी बिहार के पूर्वी चंपारण का रहने वाला है.

बीमा कराने के नाम पर हुई थी ठगी
28 अगस्त को हाथरस जंक्शन कोतवाली अंतर्गत गांव नगला केशो के वीरेंद्र कुमार से बीमा कराने और बीमा पूरा होने का आश्वासन देकर धोखाधड़ी कर करीब 5 लाख रुपये ऐंठ लिए गए थे. वीरेन्द्र कुमार की तहरीर पर हाथरस जंक्शन कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक हाथरस जंक्शन और साइबर सेल को निर्देश दिए थे.

पकड़े गए ये चार आरोपी
गुरुवार को थाना हाथरस जंक्शन पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में फाइल चार्ज, कमीशन, एग्रीमेन्ट आदि के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में रुपये डलवाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में अंकित कुमार प्रजापति निवासी ढायकी थाना नकुड जनपद सहारनपुर, मनीष अरोरा निवासी थाना गीता कॉलोनी, न्यू दिल्ली, वरुण शर्मा निवासी मोहल्ला जहांगीराबाद सहसवान थाना सहसवान बदायूं और प्रवीन रंजन श्रीवास्तव निवासी ग्राम व पोस्ट दरमाहा थाना केशरिया जनपद पूर्वी चम्पारण बिहार शामिल हैं

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि वीरेंद्र कुमार की सूचना पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इस तफ्तीश में साइबर सेल की टीम और हाथरस जंक्शन पुलिस को लगाया गया था. उन्होंने चार अभियुक्तों को पकड़ा है. गुजरात के रहने वाले एक शख्स की तलाश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details