मोतिहारी: जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में चार अपराधियों ने एक व्यक्ति पर गोली चला दी. गोली युवक के पेट में लगी है. इसके बाद घायल को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. हालांकि, पुलिस ने घटना की जानकारी घायल रईस अंसारी से ले ली है. लेकिन अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
मोतिहारी: ससुराल से घर लौट रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली - हरदियावाद-जगीराहां रोड पर चली गोली
घायल रईस अंसारी ने बताया कि उसने गोली चलाने वाले दो अपराधियों की पहचान कर ली है. इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है. वारदात के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है.
चार बदमाशों ने मारी गोली
घायल रईस अंसारी ने बताया कि वह ससुराल से अपने घर जा रहा था. तभी हरदियावाद-जगीराहां रोड पर मठ के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने रईस अंसारी को रोका और उस पर गोली चला दी. इसके बाद उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
घायल रईस ने बताया कि उसने गोली चलाने वाले दो अपराधियों को पहचान लिया है. इसकी जानकारी उसने पुलिस को दे दी है. अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन बताया जा रहा है कि इस घटना का लिंक 2 नवंबर की वारदात से है. केला खरीदने के लिए हुए विवाद में पत्थरबाजी और गोलीबारी में छह लोग जख्मी हो गए थे. हालांकि पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.