बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में लूट की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार, जापानी पिस्तौल और कारतूस बरामद - ETV Bharat News

मोतिहारी में चार अपराधी गिरफ्तार हुआ है. सभी बदमाशों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार (Four Criminals Arrested For Planning Robbery) किया है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से अवैध हथियार, कारतूस और मादक पदार्थ बरामद किया है. पढ़िये पूरी खबर.

मोतिहारी में चार बदमाश गिरफ्तार
मोतिहारी में चार बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Feb 1, 2022, 10:17 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. अंतर जिला लूटेरा गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने हथियार, कारतूस और मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार (Four Criminals Arrested In Motihari) किया है. गिरफ्तार लूटेरों के पास से पुलिस ने जापान निर्मित एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा, तीन कारतूस, दो चाकू, एक मोटरसाइकिल और एक किलो मादक पदार्थ जब्त किया है.

ये भी पढ़ें-पटना पुलिस को देखते ही भागने लगे पेशेवर बदमाश, पुलिस ने पीछा कर दबोचा

गिरफ्तार लूटेरों के बारे में जानकारी देते हुए एसपी डॉ. कुमार आशीष (SP Dr. Kumar Ashish) ने बताया कि रक्सौल स्थित फ्लिपकार्ट के ऑफिस में लूट की योजना ये अपराधी बना रहे थे. उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर टीम बनाकर छापेमारी की गई और चारों अपराधियों को हथियार और मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया.

एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि फ्लिपकार्ट ऑफिस में तीन दिन के कलेक्शन का लगभग 40 लाख रुपया कैश रखा हुआ था. जिसे लूटने की योजना अपराधियों ने बनाई थी. गिरफ्तार अपराधियों ने बेतिया के एक ज्वेलरी के दूकान की रेकी की थी. इसके अलावा मोतिहारी के एक शोरुम की रेकी भी अपराधियों ने की थी. जिसे लूटने की योजना बनाई जा रही थी. इसी दौरान सभी को गिरफ्तार किया गया.

सभी अपराधियों की गिरफ्तारी रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रामगढ़वा गांव से हुई है. इन बदमाशों की गिरफ्तारी से रामगढ़वा थाना क्षेत्र में हुए चार लूट कांडों का उद्भेदन हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों में विनय कुमार कुशवाहा उर्फ बिट्टू कुशवाहा और रोहित गुप्ता रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं दीपेंद्र कुशवाहा रक्सौल थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि विश्वजीत कुमार मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में 3 लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details