बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में शादी के दस वर्षों बाद भगवान ने एक साथ चार बच्चों से भर दी गोद - Four children born together after ten years of marriage

पश्चिम चंपारण में महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है. तुरकौलिया थाना क्षेत्र स्थिय शंकर सरैया पंचायत के तनसरिया गांव की एक गर्भवती महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. चारों बच्चों को फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में एक महिला ने चार बच्चे को दिया जन्म
मोतिहारी में एक महिला ने चार बच्चे को दिया जन्म

By

Published : Feb 7, 2022, 11:06 PM IST

मोतिहारी:कभी-कभी कुदरत का ऐसा करिश्मा देखने को मिलता है, जो चिकित्सा विज्ञान को भी अचंभे में डाल देता है. पूर्वी चंपारण जिला में कुदरत का ऐसा ही करिश्मा देखने को मिला है. जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र स्थिय शंकर सरैया पंचायत के तनसरिया गांव में एक गर्भवती महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया (Woman Gave Birth To Four Children) है. चारों बच्चों का वजन कम होने के कारण उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है.

ये भी पढ़ें-कटिहार में चार हाथ चार पैर वाले बच्चे का जन्म, देखने वालों की उमड़ी भीड़

बताया जा रहा है कि शंकर सरैया तनसरिया गांव के किसान चंदन सिंह की शादी के दस वर्षों के बाद उनकी पत्नी उषा देवी गर्भवती हुई थी. गर्भ ठहरने के बाद उषा देवी का डॉक्टर के देख रेख में इलाज शुरु हुआ. जांच के दौरान गर्भ में तीन बच्चे होने की पुष्टि हुई थी. महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक के निगरानी में उषा देवी ने चार बच्चों को जन्म दिया.

बच्चों का जन्म समय से पूर्व सात माह में हुआ है. जिस कारण बच्चों का वजन कम है. बच्चों का वजन कम होने के कारण उन्हें शिशु रोग विशेषज्ञ के यहां भर्ती कराया गया है और बच्चे चिकित्सकों की निगरानी में है. जन्म लेने वाले बच्चों में तीन लड़की और एक लड़का है. फिलहाल प्रसूता स्वस्थ्य हैं.

ये भी पढ़ें-भागलपुर में 2 सिर, 4 हाथ और 3 पैर वाले अद्भुत बच्चे का जन्म, खबर फैलते ही देखने उमड़ पड़ी भीड़

ये भी पढ़ें-बोधगया में महिला ने अद्भुत बच्चे को दिया जन्म, देखने लोगों की जुटी भीड़

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details