मोतिहारी:कभी-कभी कुदरत का ऐसा करिश्मा देखने को मिलता है, जो चिकित्सा विज्ञान को भी अचंभे में डाल देता है. पूर्वी चंपारण जिला में कुदरत का ऐसा ही करिश्मा देखने को मिला है. जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र स्थिय शंकर सरैया पंचायत के तनसरिया गांव में एक गर्भवती महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया (Woman Gave Birth To Four Children) है. चारों बच्चों का वजन कम होने के कारण उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है.
ये भी पढ़ें-कटिहार में चार हाथ चार पैर वाले बच्चे का जन्म, देखने वालों की उमड़ी भीड़
बताया जा रहा है कि शंकर सरैया तनसरिया गांव के किसान चंदन सिंह की शादी के दस वर्षों के बाद उनकी पत्नी उषा देवी गर्भवती हुई थी. गर्भ ठहरने के बाद उषा देवी का डॉक्टर के देख रेख में इलाज शुरु हुआ. जांच के दौरान गर्भ में तीन बच्चे होने की पुष्टि हुई थी. महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक के निगरानी में उषा देवी ने चार बच्चों को जन्म दिया.