मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के नरकटिया विधानसभा क्षेत्र (Narkatia assembly constituency) के विधायक व सरकार में राजद कोटे से विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद के गांव जाने वाली सड़क का पुनरुद्धार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana) के तहत होगा, जो पीएमजीएसवाई फेज थ्री के तहत बनने वाली जिला की पहली सड़क होगी. मंत्री बनने के बाद अपने गांव जाने वाली सड़क के पुनरुद्धार का शिलान्यास विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल (MP Sanjay Jaiswal) ने संयुक्त रुप से किया.
ये भी पढ़ें- सुधाकर सिंह के समर्थन में आई BJP, कहा- 'यूरिया की कालाबाजारी का सवाल उठाने की मिली सजा'
सड़क के पुनरुद्धार का शिलान्यास:वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़कर दोनों नेताओं ने सड़क निर्माण कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर दोनों नेताओं का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा सांसद संजय जायसवाल के देर से पहुंचने के कारण विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद को लगभग एक घंटा इंतजार करना पड़ा. हालांकि, इस बाबत पूछे जाने पर मंत्री ने ऐसी किसी बात से इंकार कर दिया.
विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग: मंत्री ने कहा कि यूपीए वन में पीएमजीएसवाई योजना में सौ प्रतिशत राशि देती थी, लेकिन वर्तमान की एनडीए सरकार इस योजना में सड़क बनाने के लिए केवल साठ प्रतिशत राशि देती है और राज्य सरकार को चालीस प्रतिशत राशि देना पड़ता है. जिससे राज्य के विकास पर असर पड़ता है. विधि मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल से राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाब बनाने की मांग की.
सांसद संजय जायसवाल ने किया शिलान्यास: इस मौके पर संजय जायसवाल ने कहा कि पूर्वी और पश्चिमी दोनों चंपारण की पांच साल से ज्यादा पुरानी सभी सड़कें बनेंगी. उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई के फेज थ्री की शुरुआत हो गई है. फेज थ्री में बनने वाली पहले सड़क का शिलान्यास हुआ है. संजय जायसवाल ने बताया कि पीएमजीएसवाई फेज थ्री में अब दो लेन की सड़कें सवा पांच मीटर चौड़ी बनेगी.