बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: रक्षाबंधन के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सदर अस्पताल की नर्सों को किया सम्मानित - सदर अस्पताल

पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने रक्षाबंधन के अवसर पर सदर अस्पताल के महिला स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया. इस मौके पर महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने राधा मोहन सिंह को राखी बांधी.

motihari
motihari

By

Published : Aug 3, 2020, 10:28 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने रक्षाबंधन के अवसर पर सदर अस्पताल के महिला स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया. इस मौके पर महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने राधा मोहन सिंह को राखी बांधी. वहीं सदर अस्पताल के सभी ग्रेड की नर्सों को पूर्व मंत्री ने सम्मानित किया.

नर्सों को सम्मानित करते पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह

महिला स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य की सराहनीय
इसके अलावा सदर अस्पताल की ममता कर्मियों को भी राधामोहन सिंह ने सम्मानित करते हुए कोरोना संक्रमण के दौर में उनके सेवा भाव की सराहना की. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में डॉक्टर, नर्स, ममता और आशा बहनें मरीजों की काफी सेवा कर रही है.

देखें रिपोर्ट.

कई स्वास्थ्य कर्मी रहे मौजूद
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी भाईयों का कर्त्तव्य है कि वे अपनी इन बहनों के रक्षा का संकल्प लें. इसीलिए वे इन बहनों को सम्मानित करने सदर अस्पताल आए हैं. उन्होने इस मौके पर कई महिला स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया. इस दौरान नव पदस्थापित सिविल सर्जन डॉ. रंजीत राय,अस्पताल प्रबंधक विजय झा समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details