मोतिहारी:पूर्वी चंपारण के सांसद और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने शुक्रवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर राधामोहन सिंह दिल्ली से लाइव संबोधन कर रहे थे. जिला भाजपा कार्यालय में मौजूद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का बिहार से विशेष लगाव रहा है. साल 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ने अपना समर्थन देते हुए केंद्र में मजबूत सरकार बनाने में योगदान दिया. बिहार की जनता का ख्याल रखने के लिए पीएम को धन्यवाद दिया.
मोतिहारी: पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री ने वर्चुअल PC को किया संबोधित, PM के जन्मदिन पर दी बधाई - राधामोहन सिंह
पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने शुक्रवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने बिहार की जनता का ख्याल रखने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.
पीएम के उठाए कदम से मिला है लाभ
राधामोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा बिहार के विकास और उत्थान के लिए कार्य किया है. प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही वह बिहार के विकास से जुड़ी परियोजनाओं की सौगात देते रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में शुरु की गई सभी परियोजनाएं राज्य की जनता को ध्यान में रखकर ही धरातल पर उतारने की कोशिश की जा रही है. मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के उठाए गए हर कदम से बिहार के हर वर्ग और समूह को लाभ मिला है.
योजनाओं की दी जानकारी
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की विशेष कृपा चंपारण पर भी रही है. पीएम ने महात्मा गांधी केंद्रीय विश्व विद्यालय की स्थापना, बापूधाम मोतिहारी समेत सभी रेलवे स्टेशनों का विकास और रेलवे लाईन का दोहरीकरण करने का काम किया है. साथ ही विद्युतीकरण और हरसिद्धि में बॉटलिंग प्लांट की सौगात देकर हजारों युवकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और सांसद ने अन्य कई कार्यों और योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.