मोतिहारी: पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से पूर्व राज्य सभा सांसद अनिल सहनी बसपा के टिकट पर 22 अप्रैल को अपना नामांकन करेंगे. अनिल सहनी जेडीयू छोड़कर बसपा में शामिल हुए हैं. इसकी जानकारी देते हुए अनिल सहनी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपनी भड़ास निकाली.
मोतिहारी: पूर्व राज्य सभा सांसद अनिल सहनी 22 को बसपा से करेंगे नामांकन - मोतिहारी
पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से पूर्व राज्य सभा सांसद अनिल सहनी बसपा के टिकट पर 22 अप्रैल को अपना नामांकन करेंगे.
दरअसल,अनिल सहनी लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद जेडीयू छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया. जिन्हे पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से पार्टी ने टिकट दिया है. अब वह बसपा की टिकट से यहां से चुनाव लड़ेंगे. पूर्वी चंपारण से केंद्रीय मंत्री राधीमोहन सिंह सांसद हैं.
जेडीयू में हो रही थी उपेक्षा
पूर्व राज्य सभा सांसद अनिल सहनी ने नीतीश कुमार पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि नीतीश कुमार से हमने पार्टी के सांगठनिक चुनाव और पार्टी के टिकट बंटवारे में भी आरक्षण मांगा तो उन्होंने खुले मंच से इस्तीफा देने की बात कही. इसलिए मैंने जेडीयू से इस्तिफा दिया. उन्होने कहा कि जेडीयू में उनकी उपेक्षा हो रही थी और बसपा ने उन्हें सम्मान दिया है.