बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU में दोबारा शामिल हुए पूर्व MLA शिवजी राय, उमेश कुशवाहा ने दिलाई सदस्यता

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर जदयू लगातार अपना कैडेट मजबूत कर रही है. पार्टी में वैसे पुराने नेताओं को शामिल कर रही है, जो पहले जदयू का हिस्सा रह चुके हैं. इसी कड़ी में जदयू ने पूर्व विधायक शिवजी राय को दोबारा पार्टी में शामिल किया.

नीतीश के हो गए पूर्व विधायक शिवजी राय
नीतीश के हो गए पूर्व विधायक शिवजी राय

By

Published : Oct 23, 2022, 10:46 AM IST

मोतिहारी: एनडीए से अलग होने के बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) (Janta Dal United) ने पार्टी छोड़ चुके अपने पुराने और मजबूत नेताओं को वापस पार्टी में लाने का प्रयास शुरू कर दिया है. जिसके लिए मोतिहारी के मधुबन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जदयू के पूर्व विधायक शिवजी राय (Former JDU MLA Shivji Rai) को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.

ये भी पढ़ें-उमेश कुशवाहा ने सम्राट चौधरी पर साधा निशाना, कहा-'याद करें इतनी उम्र में कितने को दिया धोखा'

मौके पर मौजूद रहे कई नेता:मधुबन में आयोजित कार्यक्रम में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU state president Umesh Kushwaha), जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Parliamentary Board President Upendra Kushwaha), मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार मौके पर मौजूद रहें. जिनकी उपस्थिति में शिवजी राय ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पूर्व विधायक शिवजी राय पहली बार वर्ष 2005 में पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन विधानसभा क्षेत्र से जदयू के टिकट पर निर्वाचित हुए थे. फिर वर्ष 2010 में जदयू के टिकट पर दोबारा निर्वाचित हुए. जिसके बाद शिवजी राय जन अधिकार पार्टी में शामिल हो गए थें. इस मौके पर उपस्थित नेताओं ने भाजपा पर जमकर हमला किया.

भाजपा पर जमकर किया हमला:कार्यक्रम में मौजूद नेताओं ने भाजपा पर जमकर हमला किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जब भाषण देते हैं तो उनकी बातें खोखली और जुमला होती है. वहीं नीतीश कुमार जो बोलते हैं वो करते हैं.

नीतीश कुमार को बताया प्रधानमंत्री उम्मीदवार:उमेश कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताया और कार्यक्रम में मौजूद लोगों से महागठबंधन को एकजुट रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार की 40 सीटों पर जिस पार्टी की भी जीत होगी. वो ही प्रधानमंत्री बनेगा. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जदयू तैयारी कर रही हे.

ये भी पढ़ें-CM के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार, बोले- 'दल बदलू कौन सब जानते हैं, 32 साल का लूंगा हिसाब'

ABOUT THE AUTHOR

...view details