मोतिहारी: एनडीए से अलग होने के बाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) (Janta Dal United) ने पार्टी छोड़ चुके अपने पुराने और मजबूत नेताओं को वापस पार्टी में लाने का प्रयास शुरू कर दिया है. जिसके लिए मोतिहारी के मधुबन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जदयू के पूर्व विधायक शिवजी राय (Former JDU MLA Shivji Rai) को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.
ये भी पढ़ें-उमेश कुशवाहा ने सम्राट चौधरी पर साधा निशाना, कहा-'याद करें इतनी उम्र में कितने को दिया धोखा'
मौके पर मौजूद रहे कई नेता:मधुबन में आयोजित कार्यक्रम में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU state president Umesh Kushwaha), जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Parliamentary Board President Upendra Kushwaha), मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार मौके पर मौजूद रहें. जिनकी उपस्थिति में शिवजी राय ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पूर्व विधायक शिवजी राय पहली बार वर्ष 2005 में पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन विधानसभा क्षेत्र से जदयू के टिकट पर निर्वाचित हुए थे. फिर वर्ष 2010 में जदयू के टिकट पर दोबारा निर्वाचित हुए. जिसके बाद शिवजी राय जन अधिकार पार्टी में शामिल हो गए थें. इस मौके पर उपस्थित नेताओं ने भाजपा पर जमकर हमला किया.