मोतिहारी:लॉकडाउन को लेकर पूर्वी चंपारण में पुलिस की मुस्तैदी चुस्त-दुरुस्त है. बावजूद इसके शराब करोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला चकिया थाना क्षेत्र का है. यहां से पुलिस ने हरियाणा निर्मित विदेशी शराब से लदे एक ट्रक को पकड़ा है.
मोतिहारी: बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, कारोबारी फरार - liquor seized in motihari
राज्य में लागू लॉकडाउन में भी शराब कारोबारियों का धंधा जोरों पर है. चकिया पुलिस ने एनएच-28 पर ट्रक समेत बड़ी मात्रा में शराब की एक खेप पकड़ी है.
![मोतिहारी: बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, कारोबारी फरार moltihari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7201789-233-7201789-1589479025003.jpg)
शराब कारोबारियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान- एसपी
शराब जब्ती की जानकारी देते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि चकिया डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. उन्होने बताया कि सभी थाने की पुलिस और पदाधिकारियों को शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान जारी रखने का निर्देश दिया गया है.
शराब की खेप आने की मिली थी सूचना
चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार को शराब की एक बड़ी खेप आने की सूचना मिली थी. इसके आधार पर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने एनएच-28 पर इमादपट्टी के पास घेराबंदी की. पुलिस को देख ट्रक का ड्राइवर गाड़ी को एनएच पर हीं छोड़कर भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने ट्रक की जांच की तो उसमें शराब के कार्टन मिले. ट्रक में कुल 735 कार्टन विदेशी शराब लदे थे. जिसे पुलिस ने ट्रक समेत जब्त कर लिया है. वहीं, पुलिस शराब कारोबारी को चिन्हित करने में लगी है.