बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: दीपावली के मौके पर फूल विक्रेता निराश, बोले- बिक्री हो रही प्रभावित

मोतिहारी में फूलों का बाजार सज-धज कर तैयार है. लेकिन बाजार में फूलों के खरीददार नहीं दिखने से व्यापारी निराश हैं.

दीपावली के मौके पर फूल विक्रेता निराश

By

Published : Oct 27, 2019, 5:31 PM IST

मोतिहारी:दीपावली को लेकर हर साल फूलों की मंडी गुलजार रहती है. मंडी में फूल खरीदने के लिए दिनभर लोगों की भीड़ लगी रहती है. लेकिन इस साल फूल मंडी के दुकानदार परेशान हैं. दुकानदारों का कहना है कि इस बार दीपावली के मौके पर पहले की तरह फूलों की बिक्री नहीं हो रही है. जबकि फूलों के मूल्य में इस साल कोई अंतर नहीं आया है.

व्यापारियों को हो रहा नुकसान

बता दें कि गेंदा के फूल की प्रति लड़ी 20 रुपया मूल्य है. जबकि गेंदे के फूल 400 रुपये प्रति कुड़ी बिक रहा है. एक कुड़ी में फूलों की बीस लड़ी होती है. रजनीगंधा का पांच रुपये प्रति लड़ी है. कमल का फूल 50 रुपये पीस और गुलाब का फूल 800 रुपये प्रति सैकड़ा बिक रहा है. फूलों का बाजार सजधज कर तैयार है. लेकिन बाजार में फूलों के खरीददार नहीं दिखने से व्यापारी निराश हैं. फूलों का व्यापार कच्चा होता है, इसलिए फूलों के व्यापारियों को इस साल काफी नुकसान हो रहा है.

दीपावली के मौके पर फूल विक्रेता निराश

कम हो रही फूलों की खरीदारी

दुकानदारों का कहना है कि लोग दीपावली में अपने दुकान और घर को फूलों से सजाते हैं. साथ हीं लोग पूजा करने के लिए भी फूल खरीदते हैं. लेकिन इस साल लोग घर और दुकान को सजाने के लिए फूल कम खरीद रहे हैं. लोग केवल पूजा के लिए हीं फूल खरीद रहे हैं. जिस कारण इस साल का फूलों का व्यापार काफी प्रभावित होने का अनुमान है.

फूलों से सजे बाजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details