बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Flood In Motihari : बागमती और लालबकेया नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी, पताही प्रखंड के निचले इलाकों में फैला पानी

बागमती और लालबकेया नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से मोतिहारी में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. देवापुर, जिहुली, बसहिया, खरहिनिया, पदुमकेर और जरदाहा समेत कई गांवों के निचले इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है. कई सड़कें पानी में डूब गई है. हालांकि नदी के बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी ने प्रखंड प्रशासन को कई निर्देश दिए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

motihari Etv Bharat
motihari Etv Bharat

By

Published : Aug 8, 2023, 11:05 PM IST

मोतिहारी : नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण बिहार से होकर गुजरने वाली कई नदियां उफान पर हैं. बागमती और लालबकेया नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है. बागमती के जलस्तर के बढ़ने से पताही प्रखंड के कई गांवों के निचले इलाके में पानी प्रवेश कर गया है.

ये भी पढ़ें - Madhubani News: नेपाल में बारिश से कमला नदी में उफान, जयनगर के कई गांवों में घुसा पानी

मोतिहारी के कई इलाकों में घुसा पानी : इसके साथ ही मोतिहारी को शिवहर से जोड़ने वाली कच्ची सड़क पर पानी चढ़ गया है. जिससे मोतिहारी के देवापुर से शिवहर को जोड़ने वाली सड़क पर आवागमन ठप हो गया है. लोग आने जाने के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं. हालांकि, सुखाड़ से परेशान लोग बागमती के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण चारों तरफ फैले नदी के पानी से परेशान नहीं हैं. बल्कि खुश दिखाई दे रहे हैं.

बाढ़ के पानी को देखकर किसान खुश :पानी की कमी और भीषण गर्मी से जहां खेतों की फसलें सूख गई थी. वहीं भूमिगत जल का लेवल भी काफी नीचे चला गया था. इस क्षेत्र के लोगों को विश्वास है कि बाढ़ के इस पानी से खेतों के साथ हीं भूमिगत जल में भी सुधार होगा. ग्रामीण राहुल कुमार ने बताया कि नदी में पानी काफी तेजी से बढ़ रहा है. पानी का हमलोगों को काफी दिनों से इंतजार था.

''बहुत सारे चापाकल से पानी आना बंद हो गया था. मोटर से पानी नहीं निकल रहा था. पानी के अभाव में किसान परेशान थे. रोपनी नहीं हो पा रही थी. ऐसे में हमलोगों के लिए यह खुशी का समय है कि पानी आया है.''-राहुल, ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details