मोतिहारी: जिले में सदर अंचल के बाढ़ पीड़ितों ने सीओ कार्यालय को घेरकर जमकर हंगामा किया. जुलाई में आई बाढ़ की मुआवजा राशि नहीं मिलने से नाराज लोगों ने अंचलाधिकारी के कार्यालय के पास प्रदर्शन किया, इस दौरान अंचलाधिकारी जब कार्यालय पहुंचे तो बाढ़ पीड़ितों को देखकर वे चले गए.
मोतिहारी: मुआवजा राशि नहीं मिलने पर बाढ़ पीड़ितों ने सीओ ऑफिस में किया हंगामा - flood victims create ruckus in co office
धरने पर बैठी बाढ़ पीड़िता का आरोप है कि कर्मी मुआवजा राशि खाता में भेजने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं और नहीं देने के कारण उन्हें मुआवजा नहीं मिल रहा है.
![मोतिहारी: मुआवजा राशि नहीं मिलने पर बाढ़ पीड़ितों ने सीओ ऑफिस में किया हंगामा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4751713-thumbnail-3x2-motihari.jpg)
बाढ़ मुआवजा नहीं मिलने पर लोगों ने किया प्रदर्शन
दरअसल, सदर प्रखंड के भटहां पंचायत के बाढ़ पीड़ित पिछले कई महीनों से मुआवजा राशि के लिए अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन सीओ ऑफिस से उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. कई बार बाढ़ पीड़ितों ने अंचलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी समस्याएं भी बताई. लेकिन, इसके बावजूद बाढ़ पीड़ितों की गुहार नहीं सुनी गई तो बाढ़ पीड़ित सोमवार को अंचल कार्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे.
बाढ़ पीड़ितो ने रिश्वत मांगने का लगाया आरोप
धरने पर बैठी बाढ़ पीड़िता का आरोप है कि कर्मी मुआवजा राशि खाता में भेजने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे है, और रिश्वत नहीं देने के कारण उन्हें मुआवजा नहीं मिल रहा है. इधर देर शाम तक अंचल अधिकारी कार्यालय नहीं पहुंचे, लिहाजा, बाढ़ पीड़ितों ने शाम तक उनके ऑफिस के गेट पर हंगामा किया.