बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में लुटेरा गिरोह का सरगना समेत 5 गिरफ्तार, लूट की बाइक और हथियार बरामद - ईटीवी भारत न्यूज

मोतिहारी पुलिस ने लुटेरा गिरोह के सरगना समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार (Five miscreants arrested in Motihari) किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के तीन बाइक और मोबाइल के अलावा दो देसी कट्टा,जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी पुलिस
मोतिहारी पुलिस

By

Published : Nov 7, 2022, 9:30 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 8:25 AM IST

मोतिहारी:मोतिहारी पुलिस (Motihari Police) ने लुटेरा गिरोह के सरगना समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के तीन बाइक और मोबाइल के अलावा दो देसी कट्टा, जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. बीती रात हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवही पुल के पास बाइक और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार अपराधी टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

ये भी पढ़ें : डकैती की योजना बना रहे 5 अपराधी गिरफ्तार, मुखिया का चुनाव लड़ चुका प्रत्याशी भी शामिल

लूट के कुछ घंटों में पुलिस ने किया गिरफ्तार :लूट की घटना के महज कुछ घंटों में बाइक और मोबाइल के साथ गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर लूटे गए दो अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ. गिरफ्तार अपराधियों में सरगना अशोक ठाकुर समेत अजय सहनी,सुजीत कुमार,गगनदेव महतो और रुपेश कुमार शामिल है. इन अपराधियों ने कुछ दिनों पूर्व गायघाट से एक बाइक लूटी थी. जिसे बीजबनी गांव में बेच दिया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया (looter gang arrested in Motihari) है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है.

' बीती रात हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवही पुल के पास हथियारबंद अपराधियों ने धवही गांव के विकास पटेल की बाइक और मोबाइल को लूटकर फरार हो गए. विकास पटेल ने इसकी जानकारी हरसिद्धि पुलिस को दी. पुलिस ने मोबाइल ट्रेकिंग के आधार पर मुरली गांव का रहने वाले अशोक ठाकुर को गिरफ्तार किया. अशोक ठाकुर के निशानदेही पर चार अन्य अपराधियों की लूट की बाइक,मोबाइल और हथियार के साथ गिरफ्तारी हुई. अशोक ठाकुर इस गिरोह का सरगना है और इनका अपराधिक इतिहास भी है."-रंजन कुमार, डीएसपी, अरेराज

ये भी पढ़ें : मोतिहारी में लापता वृद्ध का शव तालाब से बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Last Updated : Nov 8, 2022, 8:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details