मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के रामगढ़वा प्रखंड स्थित बेला पंचायत के बिलासपुर गांव में बुधवार को हुई आगलगी की घटना में पांच घर जलकर राख हो गए. खाना बनाने के दौरान आग लगने की बात बताई जा रही है. स्थानीय लोगों के साथ फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
पढ़ें:मुंगेर में खाना बनाने के दौरान लगी आग से 150 घर तबाह, लाखों की संपत्ति राख
आगलगी में 5 घर जले
बताया जाता है कि खाना बनाने के दौरान चुल्हे की आग से निकली चिंगारी से पहले एक घर में आग पकड़ ली और हवा तेज रहने के कारण आग फैलने लगी. स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, लेकिन आग तबतक पांच घरों को अपने आगोश में ले चुकी थी.
लाखों रुपए की संपत्ति राख
आगलगी के घटना में अनाज, कपड़ा और नकद समेत कई सामान राख हो गए. हालांकि, इस आगलगी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. आगलगी की घटना में मुन्ना मिया,सिकंदर मिया, मो. एनामुल, ओबैद मिया और फारूक मिया के झोपड़ी के घर राख हो गए.