मोतिहारीःपूर्वी चंपारण जिला के रामगढ़वा प्रखंड में एक घर अचानक आग लग गयी. देखते-देखते आग पूरे घर में फैल गयी और एक गैंस सिलेंटर ब्लास्ट कर गया. जिस कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना में किसी की जनहानि नहीं हुई है. लेकिन पांच लोगों का घर पूरी तरह जलकर राख (Five houses caught fire in Motihari) हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना रामगढ़वा प्रखण्ड के बेलासपुर गांव की है.
यह भी पढ़ें:खगड़िया में पांच घरों में लगी भीषण आग, लाखों के सामान जलकर राख
आग लगने से सिलेंडर गैस ब्लास्ट:जानकारी के अनुसार बेलासपुर गांव के ग्रामीणों ने एक घर से धुँआ निकलते हुए देखा. ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते, तब तक घर से निकल रहा धुंआ आग के रूप में तब्दील हो चुका था. आग लगने से घर में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. जिस कारण आग चारों तरफ फैल गयी. जिसके बाद वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई.
आग में पांच घर जलकर राख:ग्रामीणों ने काफी मशक्त के बाद आग को फैलने से रोका. लेकिन तब तक आग की चपेट में आने से पांच घर जलकर राख हो चुके थे. जिसमें लाखों की सम्पत्ति जल गई. आग लगने के कारण पता नहीं चल सका है. मामले को लेकर अंचलाधिकारी ने बताया कि बेलासपुर गांव आग लगने की जानकारी मिली है. जिसमें पांच घरों के जलने की बात बतायी जा रही है. सीआई को घटनास्थल पर भेजा गया है. नुकसान के आकलन रिपोर्ट के बाद पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि दी जाएगी.