मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में बीती रात रफ्तार का कहर बरपा है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत (Five Died in road accident in Motihari) हो गई. वहीं पांच लोग घायल हो गए. बीती रात रामगढ़वा थाना क्षेत्र में बरातियों से भरी इको गाड़ी में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इसमें दो बारातियों की मौत हो गई और तीन जख्मी हो गये. वहीं हरैया थाना क्षेत्र के रेल गोदाम रोड (Rail Godown Road of Haraiya police station) में एक बच्चे को टीपर ने कुचल दिया. उस बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. सुगौली थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और दो जख्मी हो गये हैं.
ये भी पढ़ें: Begusarai: सड़क हादसे में छात्रा की मौत, पिता का रो-रोकर बुरा हाल
ट्रैक्टर ने कार को मारी टक्कर: सुगौली थाना क्षेत्र के श्रीपुर से आदापुर थाना क्षेत्र के गुलरिया के लिए बीती रात बारात निकली थी. बारात जैसे ही रामगढ़वा के बेला चौक पहुंची, विपरीत दिशा से तेज गति में आ रहे मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बरात में शामिल एक इको गाड़ी में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में साहेब महतो और उसके चाचा योगेंद्र महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन बराती जख्मी हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर रामगढ़वा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया.