बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News : अन्तर जिला ATM फ्रॉड गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में फर्जी एटीएम बरामद - ढ़ाका थाना क्षेत्र

मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अन्तर जिला एटीएम फ्रॉड गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनके पास से हथियार के साथ काफी सामान बरामद हुए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

motihari Etv Bharat
motihari Etv Bharat

By

Published : Jun 8, 2023, 11:09 PM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के ढ़ाका थाना क्षेत्र से पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, 58 पीस एटीएम मशीन, एक स्वैप मशीन, तीन बाइक, तीन मोबाइल और एक ही व्यक्ति के नाम का तीन आधार कार्ड बरामद किया है.

ये भी पढ़ें - Motihari News: फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर 30 लाख लूटे थे, 18 लाख के साथ पुलिस ने दो को दबोचा

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई : अन्तर जिला एटीएम फ्रॉड गिरोह के गिरफ्तार बदमाशों का अपराधिक इतिहास है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन बदमाशों को ढ़ाका थाना क्षेत्र के बैरगनिया मोड़ से गिरफ्तार किया है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ एटीएम फ्रॉड के ढ़ाका थाना क्षेत्र में आने की जानकारी मिली थी. जो कुछ फर्जी एटीएम ओर एटीएम स्वैप मशीन के माध्यम से लोगों से ठगी कर रहे थे.

''प्राप्त सूचना के सत्यापन के बाद एक टीम बनाई गई. टीम ने वैज्ञानिक आधार पर अनुसंधान के पश्चात बैरगनिया मोड़ के पास घेराबंदी कर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पांच युवकों को पकड़ा गया. जिनकी तलाशी लेने पर हथियार और फर्जी एटीएम बरामद हुए.''-कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण

गिरफ्तार अपराधी पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों में पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के कोहरल गांव का रहने वाला दीपक कुमार सहनी और मनीष कुमार है. वहीं मुजफ्फरपुर जिला के मीना थाना क्षेत्र के बड़ा भारती गांव का रहने वाला हेमन्त कुमार, रेपुरा गांव का रहने वाला गुड्डू कुमार रजक और शिवायपट्टी थाना क्षेत्र के चतुर्शी गांव का रहने वाला सुनील कुमार शामिल है. गिरफ्तार दीपक कुमार सहनी, गुड्डू कुमार रजक और सुनील कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details