बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: दाह संस्कार में गए पांच बच्चों की डूबने से मौत

मोतिहारी में पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई. दाह संस्कार के बाद स्नान करने के क्रम में ये घटना हुई.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Jul 9, 2020, 1:50 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 3:58 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. बुधवार की शाम में दाह संस्कार में गए एक युवक सहित चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई.
दाह संस्कार के बाद तालाब में स्नान करने गए बच्चों की डूबने से मौत हुई. एक-दूसरे को बचाने में सभी बच्चे डूब गए. डूब हुए सभी बच्चों के शव को एनडीआरएफ की मदद से बरामद कर लिया गया है.

दाह संस्कार के दौरान मौत

घटना जिले के चकिया नगर पंचायत क्षेत्र के फुलवरिया गांव का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर दो के रहने वाले कृष्णा ठाकुर की बुधवार को मौत हो गई, जिनके दाह संस्कार में लोग गए थे. दाह संस्कार के बाद स्नान करने के क्रम में पहले दो बच्चे डूबने लगे, जिन्हे बचाने पहुंचे तीन अन्य बच्चे भी डूब गए. मृतकों की पहचान दीपक कुमार, रवि कुमार, आशिक कुमार, गोलू कुमार और विशाल कुमार के रूप में हुई है. मृत सभी बच्चे चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 के रहने वाले थे.

बच्चों की हुई मौत.

शव बरामद
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन शाम को अंधेरा हो जाने से मृतकों के शव का तलाश बंद कर दिया गया. बारिश की वजह से तालाब में पानी पूरा भरा हुआ था. वहीं, गुरुवार की सुबह एनडीआरएफ की मदद से मृतकों के शव की खोज शुरु हुई. सभी डूबे हुए पांचों बच्चों के शव बरामद कर लिया गया.

नदी किनारे लोगों की भीड़
Last Updated : Jul 9, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details