मोतिहारी: पूर्वी चंपारण में जाली नोट के कारोबार का पुलिस ने खुलासा किया है. ग्रामीणों ने पांच अपराधियों को पकड़कर पुलिस को सौंपा हैं, जिनके पास से पुलिस ने 19 हजार 800 रुपये मूल्य का जाली नोट बरामद किया है. कारोबारियों के पास से पुलिस ने 500, 200, 100 और 50 रुपये के जाली नोट बरामद किया है.
मोतिहारी: जाली नोट के साथ पांच कारोबारी गिरफ्तार, 20 हजार के नकली नोट बरामद - fake currency in Motihari
जाली नोट के पांच अपराधियों को मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कारोबारियों के पास से पुलिस ने 19 हजार 800 रुपया का जाली नोट बरामद किया है.
जाली नोट के पांच कारोबारी गिरफ्तार
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि जाली नोट के पांच कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. कारोबारियों के पास से कुल 56 हजार चार सौ रुपया बरामद हुआ है, जिसमें 19 हजार 800 रुपया जाली है. उन्होंने बताया कि ये लोग असली नोट के गड्डी के बीच में जाली नोट रखकर खपाने का काम करते हैं.
जाली नोट के गिरफ्तार कारोबारियों में सुदेश कुमार और नंदू राम पूर्वी चंपारण जिला के मंजुराहां के रहने वाले हैं. जबकि राकेश कुमार, राजू भगत और रमेश प्रसाद पश्चिमी चंपारण जिला के मनुआपुल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.