मोतिहारी: मोतिहारी पिस्टल साफ कर रहे महेशी थाने के मुंशी ने ध्यान नहीं दिया कि इसके अंदर बुलेट है. सफाई के दौरान गोलीचल गई. मुंशी खुदकिस्मत रहे कि गोली उनके पैर में जा लगी. यदि गोली शरीर के दूसरे भाग में लगता तो बड़ा हादसा हो जाता. बहरहाल मेहसी थाना के मुंशी ओम प्रकाश को आनन-फानन में इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना को लेकर कोई कुछ स्पष्ट नहीं बता रहा है. घटना मेहसी थाना के मुंशी ओम प्रकाश के साथ घटी है.
"प्रथम दृष्टया पिस्तौल का नाल साफ करने के दौरान ही गोली चलने की बात सामने आ रही है. जांच चल रही है. मुजफ्फरपुर से फॉरेंसिक टीम सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है."-सत्येंद्र कुमार सिंह, डीएसपी चकिया
मोतिहारी में पिस्टल की सफाई के दौरान फायरिंग:मिली जानकारी के अनुसार मेहसी थाना में पदस्थापित मुंशी ओम प्रकाश अपने पत्नी और बच्चे के साथ थाना से कुछ दूरी पर किराये के मकान में रहते हैं. दीपावली की रात मुंशी अपने हथियार का पूजा करने से पूर्व उसकी नाल की साफ कर रहे थे. तभी गोली चल गई और गोली ओम प्रकाश के पांव में जा कर लगी. गोली लगने से जख्मी मुंशी को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है.