मोतिहारी/आरा:बिहार में कानून व्यवस्था (Law and Order in Bihar) को लेकर पुलिस चाहे लाख दावे करे लेकिन अपराधियों के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं. रोजाना आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में गायघाट नहर पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग (Firing on youth in Motihari) कर दी. युवक के जांघ और पैर में गोली लगी है. जख्मी युवक मोहित कुमार हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बरमसवा गांव का रहने वाला है. मोहित का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
बताया जाता है कि मोहित कुमार बाइक से अरेराज जा रहा था. तभी पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने मोहित पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. अपराधियों की गोली मोहित के पैर और जांघ में लग गयी. गोली लगने से युवक मौके पर ही गिर पड़ा. उसे गिरता देख अपराधी भाग खड़े हुए. गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद मोहित को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. मोहित ने गोली चलाने वाले अपराधी को पहचानने से इंकार किया है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली, डीएम ने दिया जांच का आदेश
हरसिद्धि थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान ने बताया कि घायल युवक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस घटना को लेकर सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है. मोहित के पर हुई फायरिंग को लेकर तरह-तरह की बातें बतायी जा रही हैं. जिसमें प्रेम प्रसंग की बात भी कही जा रही है. पुलिस ने बताया कि शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.