मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में अवैध हथियारों के खुलेआम प्रदर्शनपर रोक लगाने में जिला पुलिस नाकाम दिखती नजर आई. जिले में आजकल शादी समारोह या अन्य कोई कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा डांस के आयोजन का प्रचलन काफी बढ़ गया है. जिसमें महिला डांसरों के साथ खुलेआम अवैध हथियार लहराते हुए ठुमके लगाये जाते हैं. ऐसी ही घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video In Motihari) पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो मोतिहारी जिले के कल्याणपुर थाने (Kalyanpur police Station Motihari)का बताया जा रहा है. पुलिस ने इस वीडियो के तहत थाने में शिकायत दर्ज की है. जांच पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें-Rohtas Crime: तिलक समारोह के शामियाने में जेनरेटर बंद करके युवक को मारी गोली
जानकारी के अनुसार इस वीडियो को सभी तरह के सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में बार बालाओं के साथ दो मनचले कट्टा लहराकर ठुमके लगा रहे हैं. डीजे पर बज रहे भोजपुरी गीत "चली शामियाना में तोहरे चलते गोली" गाने पर मनचले बार बालाओं के साथ ठुमका लगाते और जमकर फायरिंग करते दिख रहे हैं.
हाथों में थे तमंचे- बताते चलें कि यह वायरल हो रहा वीडियो जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गरीबा पंचायत का है. गांव में 22 अप्रैल की रात को लड़की की शादी में थी. उस बारात में महिला डांसर स्टेज पर आकर ठुमके लगा रहीं थीं. तभी दो मनचले स्टेज पर चढ़ गए और यहां वहां हवाई फायर करने लगे. साथ ही साथ बार बालाओं के साथ जबरदस्त तरीके से ठुमके लगाने लगे. दोनों युवक हथियार लहराते हुए फायरिंग कर रहे थे. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.