मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र में खनन माफियायों ने जिला खनन पदाधिकारी पर फायरिंग (Firing In Motihari) कर दी. अपराधियों ने अधिकारी पर चार राउंड फायरिंग की है और बालू लदे जब्त ट्रैक्टर को छुड़ा लिया. फायरिंग में खनन पदाधिकारी और सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गए.
ये भी पढ़ें- सिवान जेल में वसूली का खेल: बिकता है गांजा, चंपी कराते हैं सिपाही.. VIDEO वायरल
जिला खनन पदाधिकारी पर फायरिंग: जिला खनन पदाधिकारी रागिनी कुमारी गंडक नदी के सत्तर घाट पर हो रहे अवैध खनन की जांच करने गयी थीं. जहां खनन माफिया, बालू खनन का काम कर रहे थे. जिस दौरान उन्होंने एक ट्रैक्टर को जब्त किया और होमगार्ड पुलिस के हवाले कर दिया. उसके बाद खनन माफियाओं ने फायरिंग शुरु कर दी और जब्त ट्रैक्टर को छुड़ा लिया.
जान बचाकर थाने पहुंचीं अफसर:अपराधियों के फायरिंग में खनन पदाधिकारी के गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है. खनन पदाधिकारी केसरिया थाना पहुंची. पुलिस को आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शंभू यादव नामक युवक को गिरफ्तार किया है.