बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Crime : अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को घेर कर मारी गोली - ETV Bharat Bihar

बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. मोतिहारी में फाइनेंस कर्मी को गोली मारी गयी है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

motihari Etv Bharat
motihari Etv Bharat

By

Published : Mar 16, 2023, 8:01 PM IST

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में एक बार फिर से अपराधियों का कहर देखने को मिला है. पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में पहले से घात लगाये अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को घेरकर गोली मार दी. गोली फाइनेंस कर्मी के जांघ में लगी है. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर आए तो अपराधी फरार हो चुके थे. घटना सुगौली थाना क्षेत्र के बड़ा पाकड़ गांव के पास की है.

ये भी पढ़ें - Motihari Crime : मोतिहारी पुलिस ने कुख्यात कुणाल सिंह को दबोचा, AK 47 समेत कई हथियार और कारतूस जब्त

उत्कर्ष फाइनांस कम्पनी में काम करता है पीड़ित :जख्मी हालत में ग्रामीणों ने फाइनेंस कर्मी को सुगौली सीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. जख्मी फाइनेंस कर्मी पश्चिमी चंपारण जिला के चनपटिया का रहने वाला जितेंद्र कुमार है. वह उत्कर्ष फाइनांस कम्पनी में काम करता है. हालांकि, उसके पास बैंक का कोई रुपया नहीं था. इसलिए अपराधी उसके पास से कुछ लूट नहीं पाए.

घात लगाकर अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम : अपराधियों की गोली से जख्मी फाइनेंस कर्मी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह पिछले 10 माह से उत्कर्ष फाइनांस कम्पनी में काम कर रहा है. वह बड़का बौद्धा से हरसिद्धि बैंक के काम से जा रहा था. उसी दौरान सुगौली थाना क्षेत्र के बड़ा पाकड़ गांव के पास पहले से घात लगाए तीन हथियारबंद अपराधियों ने घेर लिया. जब तक कुछ समझ पाता. तब तक अपराधियों ने बाइक से धक्का देकर गिरा दिया. उसके नीचे गिरने के बाद अपराधियों ने गोली मार दी.

''सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचा. गोली फाइनांस कर्मी के जांघ में लगी है. उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से मोतिहारी रेफर कर दिया गया है. घटना के पीछे की वजह की जांच की जा रहा है, क्योंकि उसके साथ किसी तरह की लूटपाट की बातें सामने नहीं आई है.''- अखिलेश मिश्रा, सुगौली थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details