मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. शनिवार सुबह जिला के फेनहारा थाना क्षेत्र का इजोरबारा गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. यहां टाटा सुमो सवार अपराधियों ने एक स्कार्पियो पर अंधाधुंध फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी है. स्कार्पियो सवार बिजली विभाग के ठेकेदार (Motihari Contractor Murder) ओमप्रकाश सिंह की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई, जबकि उनका ड्राइवर बाल-बाल बच गया है. ओमप्रकाश सिंह बिजली विभाग में ठेकेदार थे.
पढ़ें-Motihari Crime: रक्सौल स्टेशन रोड पर युवक को चाकू गोदने के बाद सीने में उतारी गोली
मोतिहारी में बिजली विभाग के ठेकेदार की हत्या : बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश सिंह शिवहर जिला के लक्ष्मीनिया गांव के रहने वाले थे. वह बिजली विभाग के जाने-माने ठेकेदार थे. वह अपने गांव फेनहारा आ रहे थे. उसी दौरान इजोरबारा गांव के पास शिवहर की ओर जा रहे टाटा सुमो सवार अपराधियों ने हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें स्कार्पियो सवार ओमप्रकाश सिंह को कई गोलियां लगी. जिस कारण घटनास्थल पर हीं उनकी मौत हो गई.