मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में नगर थाना क्षेत्र में एक कार और बाइक के बीच हल्की टक्कर को लेकर विवाद (dispute after bike and car collision in motihari) हो गया. जिसके बाद बाइक सावर बदमाशों ने कार सवार दवा व्यवसायी की दुकान के सामने फायरिंगकर दी और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया है. घटना रविवार की रात बलुआ टाल स्थित हिंद मेडिकल के पास घटी.
ये भी पढ़ेंःMotihari Crime News: अपहरण का CCTV फुटेज: आधे घंटे में पुलिस ने किडनैप युवक को किया बरामद
बाइक सवार युवक की पिटाईः जानकारी के अनुसार हिंद मेडिकल हॉल के मालिक की बेटी और दामाद उनके घर आए हुए थे, रविवार की रात वे बाजार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान वे अपनी कार लेकर दुकान के सामने आए तो दूसरे तरफ से आ रही बाइक कार से टकरा गई. जिसके कार सवार ने बाद बाइक सवार युवक को पकड़ कर पिटाई कर दी और फिर दोनों बाइक सवार को छोड़ दिया. कुछ देर बाद दोनों युवक वापस आए और हिंद मेडिकल के सामने एक राउंड फायरिंग कर फरार हो गए.
इलाके में मच गई भगदड़ःगोली की आवाज सुनते ही कुछ देर के लिए वहां भगदड़ की स्थिति बन गई. लोग अपनी दुकानों को बंद कर वहां से भागने लगे. इस बीच घटना की सूचना नगर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची नगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. नगर थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद हुआ है. घटना के संबंध में किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है. हालांकि, बदमाशों की पहचान के लिए आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
"जैसे ही सूचना मिली मौके पर पहुंचे, गोली का एक खोखा बरामद किया है. घटना के संबंध में किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है. बदमाशों की पहचान के लिए आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है"- विश्व मोहन चौधरी, नगर थानाध्यक्ष