बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: CSP से लाखों की लूट, लोगों ने घेरा तो अपराधियों ने की दनादन फायरिंग - ईटीवी भारत

मोतिहारी के सीएसपी में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. ग्रामीणों ने जब अपराधियों को घेर लिया तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. आगे पढ़ें पूरी खबर....

loot
loot

By

Published : Sep 27, 2022, 9:27 PM IST

मोतिहारी :पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में सीएसपी में लूटपाट की (Loot In Motihari) है. अपराधियों ने सीएसपी के कर्मी और ग्राहकों को कब्जे में लेकर 1 लाख 95 हजार की लूट की. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने फायरिंग (Firing In Motihari) की. अपराधियों की फायरिंग की चपेट में एक ग्राहक आ गया, जो गोली लगने से जख्मी हो गया. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी: हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी के कलेक्शन एजेंट से 50 हजार लूटा

मोतिहारी में हथियार के बल पर लूट :बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिलोकवा बाजार पर एसबीआई का सीएसपी (Loot In CSP Motihari) है. शाम के समय सीएसपी पर ग्राहकों की भीड़ थी. उसी दौरान बाइक से तीन युवक आए और सीएसपी में घुसे. युवकों ने अपने पास रखे पिस्तौल के बल पर सीएसपी के कर्मी और ग्राहकों को अपने कब्जे में ले लिया. अपराधियों ने सीएसपी के ऑपरेटर से लगभग डेढ़ लाख रुपया और मोबाइल लूट लिया.

लोगों ने घेरा तो की फायरिंग :सीएसपी से बाहर निकल रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने लाठी-डंडे के बल पर घेर लिया. खुद को घिरा देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने तीन राउंड फायर की. अपराधियों की गोली सीएसपी से पैसा निकालने आए ग्राहक को लगी. दरमाहा के रहने वाले आयुष राज के जांघ में गोली लगी है. उसके बाद भाग रहे अपराधियों ने घायल आयुष राज से भी 45 हजार रुपया लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी पश्चिम की ओर फरार हो गए.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी :स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल आयुष को केसरिया के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उसे मोतिहारी रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही केसरिया थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अपराधियों का पीछा किया. पुलिस ने त्रिलोकवा गांव के एक बगीचे से अपराधियों द्वारा सीएसपी ऑपरेटर से लूटे गए मोबाइल को बरामद कर लिया. वहीं घटनास्थल से थानाध्यक्ष ने मैगजीन के साथ तीन गोली को बरामद किया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details