मोतिहारी : अग्निशमन सेवा के अधिकारी और कर्मियों ने डीएम आवास पर आग से बचाव के लिए एक मॉक ड्रिल किया. अग्नि सेवा के जिला समादेष्टा डॉ. अशोक कुमार के निर्देशन में अग्नि सुरक्षा के बारे में फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने लोगों को जानकारी दी. डीएम आवास पर तैनात कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों को अग्निशमन दल के कर्मियों ने आग से बचाव एवं आग के रोकथाम को लेकर मॉक ड्रिल करके बताया.
डीएम आवास पर लगी थी हल्की आग
अग्निशमन सेवा के जिला समादेष्टा डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि बीती रात डीएम आवास पर छोटी सी शर्ट सर्किट से थोड़ी आग लग गई थी. जिसे फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझा दिया. फिर रात में ही अग्नि सुरक्षा को लेकर डीएम आवास पर मॉक ड्रिल करने का निर्णय लिया गया. जिस कारण डीएम आवास पर मॉक ड्रिल हुआ है.