मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण में भयानक हादसा होते-होते टल (Terrible Accident in Motihari was Averted) गया.शहर के छतौनी थाना क्षेत्र में रेडिमेड कपड़ों का बंडल लेकर मोतिहारी पहुंची ट्रांसपोर्ट कम्पनी की ट्रक आग का गोला ((Fire in Transport Company Truck in Motihari) बनने से बच गया. हालांकि स्थानीय लोगों की कोशिश और समय पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया. इसके बावजूद लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. क्षति का आंकलन सही-सही नहीं हो सका है. सामान लदा ट्रक छतौनी चौक स्थित अपोलो ट्रांसपोर्ट कम्पनी के कार्यालय जा रहा था.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र में लगी आग, घर और खटाल जलकर राख
कपड़ों से लदी ट्रक में लगी आग: मिली जानकारी के अनुसार, पोल पर लटक रहे जर्जर और नंगे बिजली के तार की संपर्क में ट्रक आ गया. जिससे ग्यारह हजार के बिजली तार में शर्ट सर्किट हुआ और ट्रक पर रखे कपड़ों के बंडल में आग लग गई. बताया जा रहा है कि दिल्ली से करोड़ों रुपया का माल लेकर मोतिहारी के अपोलो ट्रांसपोर्ट कम्पनी के गोदाम में एक ट्रक आ रहा था. ट्रक पर शहर के कई व्यवसायियों का माल लदा हुआ था. ट्रक जैसे ही अपोलो ट्रांसपोर्ट कम्पनी के गोदाम की तरफ मुड़ी.