मोतिहारी: भारत नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल शहर के एक मिठाई दुकान में आधी रात को अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा सिलेंडर बलास्ट करने लगा. मिठाई दुकान के ऊपरी तल्ले के लोगों को निकालने के लिए बांस का सहारा लिया गया. लोगों को बांस के सहारे दुसरे घर के छतों से नीचे उतारा गया. आग लगने से गहरी नींद में सोये आसपास के घरों के लोगों की नींद टुटी गई. और आग लगा देख लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. मिठाई दुकान में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. और काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें-बेतिया: जागरूकता के लिए चनपटिया में अग्निशमन अधिकारियों ने की मॉक ड्रिल
आग बुझाना छोड़ लोग जान बचाने में जुटे रहे
बताया जा रहा है कि रक्सौल शहर के मुख्य सड़क पर स्थित विश्वमोहन मार्केट के राज स्वीट्स में बीती रात 12 बजे के करीब अचानक आग लग गयी. दुकान में आग लगने के बाद उसमें से निकल रहे धुआं को उठता देख पास के युवक ने थाना और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. उधर, आग लगने के बाद दुकान में रखे गैस सिलेंडर बलास्ट करने लगे. राज स्वीट्स के ऊपरी मंजिल पर रहने वाले आधा दर्जन लोगों की जान बचाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. वहीं आसपास के घरों के भयभीत लोग एक-दूसरे के दूसरे के छतों से कूद-कूद कर भागने लगे.
ये भी पढ़ें-बगहा: आग लगने से 7 घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान
काफी मशक्कत से आग पर पाया गया काबू
आग लगने को लेकर बताया जा रहा है कि दुकान के किचन में रखे गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लगी है. दुकान में लगे आग ने विकराल रुप धारण कर लिया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बाद में फायर ब्रिगेड ने पानी के साथ केमिकल का प्रयोग करके आग पर काबू पाया.