मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल जंक्शन पर बीती रात उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब स्टेशन पर खड़ी माल गाड़ी के इंजन (Fire In Goods Train Engine At Raxaul Junction) में आग लग गई. जब तक रेलवे कर्मी कुछ समझ पाते इंजन में लगी आग तेज होती गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली जा रही वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, आनन-फानन में ट्रेन से उतरे यात्री
स्टेशन पर मची अफरा-तफरीः बताया जाता है कि बीती रात मालगाड़ी के इंजन संख्या 3478 से माल गोदाम के यार्ड से खाली रैक को निकाला जा रहा था. उसी दौरान इंजन से धुआं निकलने लगा. धीरे-धीरे इंजन से निकल रहा धुआं तेज होने लगा. जिसके बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. धुआं देखकर रेलवे कर्मी दौड़ कर आए और हालात पर काबू पाने की कोशिश की. इस बीच इंजन में बैठा ड्राइवर इंजन से कूद कर सुरक्षित निकलने में सफल रहा.