बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारीः धू-धू कर जली बस्ती, 6 परिवार बेघर, दाने-दाने को मोहताज - motihari news

कोटवा प्रखंड क्षेत्र में सड़क किनारे गढ़वा खजुरिया बस्ती में आग लग गई, जिसमें 6 घर जल गए. पीड़ित परिवारों के लोग जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

बस्ती में आग
बस्ती में आग

By

Published : Apr 27, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Apr 27, 2021, 6:07 PM IST

मोतिहारीःकोटवा प्रखंड क्षेत्र के दलित बस्ती में अचानक आगलग गई. जिसमें 6 घर जलकर राख हो गए. आग लगने के बाद बस्ती में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. लोग चीखने-चिल्लाने लगे. हांलाकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

आग लगने से 6 परिवार बेघर

इसे भी पढ़ेंः कोरोना से त्राहिमाम के बीच बिहार सरकार की हाईलेवल मीटिंग, क्या नीतीश लेंगे बड़ा फैसला?

दमकल की गाड़ियों ने बुझाई आग

गढ़वा खजुरिया बस्ती में लगी आग
आग कोटवा प्रखंड के जसौली पंचायत स्थित गढ़वा खजुरिया के एनएच किनारे स्थित बस्ती में लगी थी. इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों और दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 15 घर जलकर राख

देखें वीडियो
6 परिवार बेघर
बस्ती के पुनदेव राम, रामचंद्र राम, विजय राम सहित 6 लोगों के घर आग की जद में आग गए. इस अगलगी में घर में रखे सामान जलकर राख हो गए. पीड़ित परिजनों ने बताया कि घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत नकद रुपये भी जल गए हैं. घर में खाने को एक दाना भी नहीं बचा है. कई परिवार सड़क पर आ गए हैं.
Last Updated : Apr 27, 2021, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details