पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिला के भारत-नेपाल के सीमाई शहर रक्सौल के लक्ष्मीपुर में स्थित एक्सप्रेस पार्किंग में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आगलग गई. इस आगजनी के घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. पार्किंग में रखे ट्रांसपोर्ट के लाखों रुपये के माल जल गए. वहीं, इस घटना में नेपाल जाने वाले सामान भी काफी जले हैं.
यह भी पढ़ें -मधुबनी में आग लगने से 7 घर जलकर हुआ राख
आगलगी में हुई लाखों रुपये की क्षति
आगलगी की घटना में जले हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के उपकरण के बारे में बताया जाता है कि मेकामिडी कम्पनी ने हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का उपकरण जूमबेसी सोलोखुम्बू नेपाल के नाम से बुक कराया गया था. नेपाल में उपकरण पहुंचाने के लिए विजय कार्गो एंड मूवर्स को दिया गया था. विजय कार्गो एंड मूवर्स के मैनेजर के अनुसार, इस आगलगी की घटना में लगभग 60 लाख रुपये की क्षति हुई है.
यह भी पढ़ें -कैमूर: खेत में लगी आग से झुलसकर 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, 2 दिन बाद मिला शव
हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का जला उपकरण
एक्सप्रेस पार्किंग के इंचार्ज विनोद कुमार साह के अनुसार, बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. उन्होंने बताया कि आगलगी की घटना में नेपाल के हाइड्रो प्रोजेक्ट का उपकरण भी जल गया है. जिसे ट्रांसपोर्ट के माध्यम से नेपाल भेजा जाना था.