बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अग्निशमन विभाग ने जिले के विभिन्न LPG गैस गोदामों का किया फायर ऑडिट - Fire audit regarding fire safety

जिले में स्थित विभिन्न एलपीजी गैस गोदाम पर फायर ब्रिगेड ने अग्नि सुरक्षा को लेकर फायर ऑडिट किया. अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले के सभी अनुमंडलों में अग्निशामालय पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान भी चलाया.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Apr 20, 2021, 11:06 PM IST

मोतिहारी:जिले में स्थित विभिन्न एलपीजी गैस गोदामों पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी और कर्मियों ने अग्नि सुरक्षा को लेकर फायर ऑडिट और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान गैस गोदामों में मिले कमियों का निराकरण एक पखवारे के अंदर करने का निर्देश गैस गोदाम के व्यवस्थापक को दिया गया. इस अभियान को जिले के सभी अनुमंडलों में अग्निशामालय पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में भी चलाया.

यह भी पढ़ें: रियलिटी चेक: मरीजों का प्राइवेट अस्पताल में कराना है इलाज तो कैश रखें साथ, आयुष्मान भारत कार्ड यहां है बेकार

विभिन्न गैस गोदामों का हुआ फायर ऑडिट
अग्निशामालय रक्सौल के पदाधिकारी और कर्मियों अनुमंडल क्षेत्र के गैस एजेंसी भानुनाथ इंडेन ग्रामीण वितरक लक्ष्मीपुर और ललिता इंटरप्राइजेज कौडिहार में फायर ऑडिट किया. इस दौरान गोदाम प्रबंधक को अग्नि सुरक्षा के लिए कई दिशा निर्देश भी दिए. इसके अलावे अग्निशामालय अरेराज के पदाधिकारी और कर्मियों ने विभिन्न एलपीजी गैस गोदाम का फायर ऑडिट किया. वहीं, अग्निशामालय पकड़ीदयाल के पदाधिकारी और कर्मियों ने गैस चोरमा स्थित गैस गोदाम में अग्नि सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी.

अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत हुआ फायर ऑडिट
अग्निशामालय मोतिहारी के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने कोविड-19 गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए शकुंतला गैस एजेंसी, मां शांति इंडेन गैस एजेंसी और रंजन गैस एजेंसी का अग्नि सुरक्षा से संबंधित पम्पलेट एवं आग बुझाने के विभिन्न तरीका को बताया. बता दें कि फायर ब्रिगेड विभाग 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मना रहा है. जिसके तहत चलने वाले कार्यक्रम राज्य अग्निशमन मुख्यालय पटना द्वारा निर्धारित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details