बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: गन्ना के खेत में लगी आग, तीन बीघा की फसल जलकर राख - मोतीहारी में आग

Fire Caught In Crops Field In Motihari मोतिहारी में गन्ना के खेत में आग लगने से तीन बीघा खेत की फसल राख हो गई. बताया जा रहा है कि गांव के कुछ शरारती तत्व आग लगाकार मछली पका रहे थे. जिसके चिंगारी से गन्ना के खेत में आग लग गयी.

मोतिहारी में तीन बीघा की फसल जलकर राख
मोतिहारी में तीन बीघा की फसल जलकर राख

By

Published : Dec 14, 2022, 9:51 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में गन्ना के खेत में आग लगने से तीन बीघा खेत की फसल (Fire Broke Out In Sugarcane Field In Motihari) राख हो गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. जिस कारण आग ज्यादा नहीं फैल सकी. लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के जलहा गांव के सरेह की है.

यह भी पढ़ें:पूर्णिया में पाट गोदाम में भीषण आग, 50 लाख रुपये के सामान जलकर खाक

तीन बीघा की फसल जलकर राख: जानकारी के मुताबिक सरेह के तरफ गए लोगों ने गन्ना के खेत में आग लगा देखा और शोर मचाने लगे. लोगों का शोर सुनकर आस-पास के लोग दौड़ कर आए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन तेजी से फैल रही आग और उंची उठ रही लपटों के कारण ग्रामीण आग बुझाने में सफल नहीं हो सके. फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगने की सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक तीन बीघा खेत के गन्ना राख हो गए थे.

यह भी पढ़ें:पटना सिटी के एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

मछली पकाने के दौरान लगी आग:आग लगने की इस घटना में जलहा गांव के किसान अनिल सिंह, तपस्या कुंवर, जितेंद्र सिंह और बिशेसर सिंह के खेत की फसल बर्बाद हुई है. ग्रामीणों के अनुसार गांव के ही कुछ युवक गन्ना के खेत में उसके पत्ता को जलाकर मछली पका रहे थे. जिसके चिंगारी से गन्ना के खेत में आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details